Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के चंद्रकांत ने पहले प्रयास में UPPCS परीक्षा में पाई 5वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में देवभूमि उत्तराखण्ड का युवा काबिज है और गौरवान्वित कर रहा है। वहीं, अब इस कड़ी में ऊधम सिंह नगर जिले के निवासी चंद्रकांत बगोरिया का नाम भी शामिल हो गया है। चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)  परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल कर जिले के साथ उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही उनके घर-परिवार और आसपास जश्‍न का माहौल है। 

बता दें, चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि टॉप 10 लिस्‍ट में अपनी जगह भी बनाई है। इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी दे चुके हैं जिसमें वे 3 बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाये। लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने हार नहीं मानीं और अपनी तैयारी जारी रखी। जिसके चलते चंद्रकांत ने यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है। 

चंद्रकांत बगेरिया उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के निवासी हैं। उनका पूरा परिवार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी में रहता है। पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उनकी बहन ममता ने एमटेक और छोटा भाई उत्तराखण्ड सिविल सेवा परीक्षा पास करके बीडीओ के पद पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे पर भिड़े अधिवक्ताओं के दो गुट


Comments