उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री धामी ने विभागों की जनपदीय समीक्षा में पौराणिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन करने, नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों के आसपास वृक्षारोपण करने के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कीवी उत्पादन, हथकरघा व हस्तशिल्प के उत्पादों को और बढ़ावा दिया जाए साथ ही केदारनाथ धाम में न्यूनतम 15-20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए व सरकार की योजनाओं एवं अभियान में जनता को सहभागी बनाकर आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि #AmritMahotsav के बाद हम सब अब अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं इसलिए विशेष कार्य योजना के साथ हम सब कार्य करें। केदारनाथ तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन हेतु पंक्तियों में खड़े होकर इंतजार ना करना पड़े इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ शैला रानी रावत, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - बारिश के बीच सैर पर निकले CM धामी, स्थानीय लोगों और यात्रियों से की बातचीत