उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि यह फैसला सराहनीय है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पहले चरण में राजस्व क्षेत्र में 6 नए थाने वह 20 चौकियां खुलने का निर्णय लिया गया है जिसमें पौड़ी के अंतर्गत यमकेश्वर में भी थाना खुलने जा रहा है। सरकार के इस फैसले से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी एवं अपराधों में भी कमी आएगी। राजस्व क्षेत्र में ग्रामीणों को अब समय पर न्याय मिलेगा।
बता दें, कि बीते बुधवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखण्ड में चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। ऐसे में पहले चरण में पुलिस थानों से सटे राजस्व क्षेत्रों को सिविल पुलिस क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है। वहीं, उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत को लेकर उत्तराखण्ड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सरकार के इस फैसले की सराहना की है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ATM से पैसे निकालते समय एक व्यक्ति से 90 हजार की ठगी