उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें, कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल के ANC वॉर्ड के शौचालय के फ्लश टैंक से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। इसकी सूचना अस्पताल कर्मचारी द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह अस्पताल स्टाफ को बदबू आई तो किसी गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने सफाई कर्मचारी द्वारा शौचालय चेक करवाया, तो शौचालय के फ्लश टैंक में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई की गयी। वहीं, कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि शव अज्ञात शिशु का है, जिसको शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ने पर शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें - परिजनों की डांट से नाराज नाबालिक बालक घर से भागा, पुलिस ने किया बरामद