Uttarnari header

uttarnari

नशा तस्करों के विरूद्ध देहरादून पुलिस की बडी कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में नशा तस्करों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गयी है। 

01- थाना रायपुर पुलिस द्वारा नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 01/10/2022 को अभियुक्त गुलजार पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर, गाड़ा रोड थाना मिर्जापुर तहसील बेहट, उत्तर प्रदेश, उम्र- 40 वर्ष को 02 किलोग्राम अवैध चरस कीमत लगभग 05 लाख रूपये के साथ सीक्यूआई तिराहा, रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया।

02- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 01-10-2022 को मुखबिर खास की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DY 6670 पर सवार दो व्यक्तियों 1-जुगनू पुत्र कालानाथ निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष 2- साकिर उर्फ बादशाह पुत्र जहीर निवासी छात्रावास भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष को रोककर चेक किया गया तो उनके पास से कुल 5 किलोग्राम गांजा कीमत ढाई लाख रूपये बरामद किया। 

03- जनपद देहरादून पुलिस द्वारा अबतक ड्रग्स / नशा करने वाले 8646 व्यक्तियो को चिह्नित किया गया, जिनमें से 7745 व्यक्तियों की प्रोफाइल तैयार कर उनकी काउंसलिंग की जा चुकी है।

04- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऋषिकेश पुलिस टीम को रू 5000/ तथा रायपुर पुलिस टीम को रू 10000/ के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Comments