Uttarnari header

uttarnari

महिला मित्र से लेनदेन को लेकर विवाद था अपहरण की असल वजह, असफल होने पर मारी गोली

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 05-10-2022 को चन्द्राचार्य चौक के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने मौहल्ला झाडान पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी आयुष भारद्वाज व उसके दोस्त के अपहरण का प्रयास किया। अपहरण करने में सफल न होने पर बदमाशों आयुष पर फायर कर मौके से फरार हो गए। आयुष के पिता की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। 

गिरफ्त में आया आरोपी-

मामले के खुलासे के लिए ASP/CO ज्वालापुर रेखा यादव द्वारा SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पीड़ित आयुष भारद्वाज से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरे आदि चैक किये गये। कैमरे से मिले इनपुट व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्त अभिषेक तेवतिया निवासी गंगानगर मेरठ उ०प्र० को दबोचने में सफलता हासिल की। 

घटनाक्रम के पीछे का ये था सच- 

आयुष का अपनी महिला मित्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस वजह से आयुष ने बिजनौर निवासी उक्त लड़की को दिये पैसे वापस ले लिये। इस दौरान दोनो के बीच हुई कहासुनी के बारे में युवती ने अपने दुसरे दोस्त अभिषेक को बताई। आयुष को सबक सिखाने के लिए अभिषेक ने अपने ममेरे भाई अरुण निवासी भावनपुर मेरठ व तीन अन्य को साथ लेकर थार व एमजी हेक्टर गाडी पर सवार होकर चन्द्राचार्य चौक आए। मकसद तो अपहरण कर हत्या का था लेकिन जब सफलता न मिली तो अपहरणकर्ताओं में शामिल कपिल ने आयुष को गोली मारी और सभी मौके से भाग गये। 

नामी बदमाश है कपिल-

भावनपुर मेरठ निवासी कपिल के खिलाफ गृह थानाक्षेत्र में कई अभियोग पंजीकृत हैं। जिनकी जानकारी करने के साथ-साथ शेष सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के माणा गांव पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास


Comments