उत्तर नारी डेस्क
ग्राम छिनकी में सरकारी नाली की जमीन को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान टीम ने यहां बने अवैध कच्चे भवन को भी ध्वस्त कर दिया. एसडीएम ने बताया कि किच्छा क्षेत्र के 28 ग्राम सभाओं में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा. लिहाजा, जनपद में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है. ग्राम छिनकी में सरकारी नंबर पर बने निर्माण को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर किच्छा नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के नेतृत्व में ग्राम छिनकी में सरकारी नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
तहसील प्रशासन ने इस नाले को को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि सरकारी नाले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. वहीं, उपजिलाधिकारी ने कहा किच्छा तहसील के 28 ग्रामों में अतिक्रमण किए गए स्थानों को चिह्नित किया गया है. जिसमें स्कूल, नदी-नहरों और सरकारी तालाबों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा. सड़क किनारे जहां भी अतिक्रमण होगा संयुक्त रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिसमें प्रशासन की टीम किच्छा नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक सिंह, राजस्व निरीक्षक धनेश शर्मा, पी आर डी होरी लाल, वाहन चालक आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - काम पर जाने से किया मना तो 15 साल के बच्चे को जलाकर मार डाला