Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 12 वर्षीय किशोरी सहित 4 महिलाएं गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

हल्द्वानी में महिलाओं से लगातार चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाएं बढ़ने लगी थी। ऐसे में थाना मुखानी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश कर गिरोह के चार महिला सदस्यों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य सभी बाजारों और ऑटो में बैठकर जा रही महिलाओं के साथ षड्यंत्र के तहत चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने के बाद टीम ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला तहसील स्थित बडहलगंज थानाक्षेत्र के गांव बंजाराह की रहने वाली सरिता देवी, सुनीता देवी, अंतिमा देवी और मंजू देवी को कालाढूंगी रोड स्थित मॉल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि सरिता, सुनीता व अंतिमा तीनों सगी बहनें हैं जबकि मंजू सरिता की देवरानी है। वहीं, मामले में 12 वर्षीय बालिका इनके परिवार से ही जुड़ी है। वहीं, इनके द्वारा हल्द्वानी में अब तक तीन वारदात की गईं। शनिवार को पुलिस सभी को कोर्ट में पेश करेगी।

बरामद माल:-

1- 02 सोने की चैन

2- एक सोने का मंगलसूत्र तनिष्क कम्पनी का

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आत्मनिर्भर प्राकृतिक किसान बोर्ड का होगा गठन


Comments