उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां बीती देर रात जिला सूचना, लोक संपर्क विभाग कार्यालय (मीडिया सेंटर) में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि मीडिया सेंटर में रखे कई कंप्यूटर प्रिंटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सहित भारी संख्या में सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गये। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर यानी आज गुरुवार सुबह जब मीडिया सेंटर के कर्मचारी कार्यालय खोलने पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी। जिसे देख आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से मीडिया सेंटर को लाखों का नुकसान के साथ अहम सरकारी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए हैं। पूरे मामले में प्रशासन आग लगने के कारणों और हादसे में हुए नुकसान की जांच कर रहा है। दरअसल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बागेश्वर : गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत