उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि, घायलों को 108 की मदद से तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचा गया है।
जानकारी के अनुसार, श्यामपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर इलाके में गुरुवार सुबह देहरादून से बिजनौर की ओर एक टैक्सी कार जा रही थी। तभी सामने से आती एक बाइक को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार 65 वर्षीय जरीना निवासी चूना भट्टी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार महमूद, फरमान, अदनान और अरहान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार सुरक्षित है उसको इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 132 साल पुराने लैंसडौन का नाम बदलने की तैयारी