Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में 6 लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां आज मंगलवार को केदारनाथ से 2 किमी. दूर गरुड़चट्टी के पास एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है। फ़िलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। ये गरुड़चट्टी के पास क्रैश हुआ है। जो कि फाटा इलाके से श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जा रहा था। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

CM ने जताया दुःख 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उन्होंने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने महार रेजिमेंट में आयोजित सैनिक सम्मेलन में किया प्रतिभाग


Comments