उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले में 2 युवक को तमंचों का शौक मंहगा पड़ गया। पुलिस ने 2 युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शस्त्र की बिक्रि व रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी क्रम में ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा आकाश राठौर के कब्जे से सिल्वर काले रंग की एक देशी पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस तथा विष्णु सागर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व काले रंग की अपाची मो0सा0 UK06AW-3856 बरामद / गिरफ्तार कर थाना ट्राजिट कैम्प में मुO FIR NO-405/22 U/S 3/25 आमर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया
यह भी पढ़ें - जूनियर शिक्षक संगठन की द्वाराहाट इकाई की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार