उत्तर नारी डेस्क
Uttarakhand Police wifes welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से दिनांक 16.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी के सरकारी आवासों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारी गणों के परिवारों द्वारा अपने-अपने आवासों को अत्यधिक सुसज्जित किया गया था, जिनकों कमेटी द्वारा अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
1.अनुचर सुभाष को कमेटी द्वारा 10 अंक में से 09 अंक प्रदान किये जाने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
2. हे0का0 13 स0पु0 चन्द्रदास एवं आरक्षी चालक दीवान सिंह पुण्डीर को 10 अंक में से 8.5 अंक प्रदान किये जाने पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
3- आरक्षी 182 स0पु0 प्रदीप सिंह एवं आरक्षी 388 ना०पु० विक्रम सिंह को 10 अंक में से 8 अंक प्रदान किये जाने पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
4. आरक्षी 238 ना०पु० भानुप्रकाश सिंह के आवास की साफ सफाई, सजावट, हैंड क्राफ्ट, फुलवारी एवं बागवानी अच्छी पायी गयी।
इसी क्रम में थाना पौड़ी के आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया, साफ सफाई संतोष जनक पायी गयी महिला आरक्षी विजया राणा को आवांटित आवास की साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण अच्छा पाया गया। उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दीवाली पर इन जगहों में होगी वायु की गुणवत्ता की निगरानी