उत्तर नारी डेस्क
बारिश का मौसम आते ही कुछ बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसमें डेंगू सबसे मुख्य है। हर साल न जाने कितने ही लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो जाती है। वहीं, अब एक दुःखद ख़बर पौड़ी जिले के कोटद्वार से सामने आई है। यहां, वरिष्ठ भाजपा नेता पूनम थपलियाल की डेंगू से मौत हो गई है। उनकी मौत की ख़बर से नगर में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, काशीरामपुर मल्ला निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष पिछले कुछ समय से बुखार से पीड़ित थी। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। जिसकी बाद उनका डेंगू का उपचार शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अंकिता हत्याकांड व भर्ती घोटालों को लेकर UKD के आह्वान पर उत्तराखण्ड बंद का दिखा असर