Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भाई ने भाई को दिया धोखा, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी जमीन

उत्तर नारी डेस्क 

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मामला कोटद्वार के पूर्वी झंडीचौड़ से सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने ही भाई को मृत दिखाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई के नाम की जमीन दूसरे को बेच दी है। जिस पर इस धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि बीते 14 अक्तूबर को पूर्वी झंडीचौड़ निवासी शीला देवी ने पुलिस को उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी जमीन किसी और को बेचने की तहरीर दी गयी थी। महिला ने बताया कि छह व्यक्तियों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया और उसके भाई के नाम की जमीन किसी और को बेच दी। जिस पर पुलिस ने पुरुषोत्तम, पुष्पा देवी, यतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र और सुनील सभी निवासी झंडीचौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, पटवारी-लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती


Comments