Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : CM धामी ने बेस अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना के घायलों का जाना हालचाल

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार बेस अस्पताल में पौड़ी के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि घायलों के इलाज के लिये सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने डॉक्टरों से भी घायलों के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में पहुँचे ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। 

मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी को निर्देशित किया कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों और मृतकों को बाहर निकालने में मदद की है उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : सभी कार्यक्रमों को रद्द कर CM धामी पहुंचे दुर्घटनास्थल, मुआवजे की घोषणा


Comments