उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर इन दिनों हाथी उग्र हैं। ऐसे में शनिवार सुबह हाथी स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति के सामने आ गए और उस पर हमला बोल दिया। व्यक्ति ने स्कूटर को मौके पर छोड़ किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के एक झुंड ने स्कूटर को पटक-पटक कर तोड़ दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात ठप रहा। वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति बल्ली से कोटद्वार की ओर आ रहा था। तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूटर सवार के सामने हाथियों का झुंड आ धमका। हाथी को सामने देख स्कूटर सवार स्कूटर को मौके पर छोड़ जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद हाथियों ने स्कूटर को तोड़ झाड़ियों में फेंक दिया। हाथी करीब दो घंटे तक सड़क में ही डटे रहे। जिस वजह से मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर आवाजाही शुरू हो सकी। वन कर्मियों ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार हाथियों की आवाजाही है। उनकी ओर से लगातार वाहन चालकों को आगाह भी किया जा रहा है।यह भी पढ़ें - CM धामी ने राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों पर व्यक्त किया असंतोष, दिए ये निर्देश