उत्तर नारी डेस्क
आज उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के आह्वान पर हुए उत्तराखण्ड बंद को उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शक्ति शैल कपरवाण ने पूर्ण सफल बताया। डा. कपरवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड बंद की सफलता ने यह साबित किया है कि जनता अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फांसी की सजा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता ने यूकेडी के अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के नारे पर अपनी मोहर लगायी है।
वहीं, केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज का उत्तराखण्ड बंद का आह्वान शुद्ध रूप से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा किया गया था, जिसको सभी सामाजिक,राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस बंद को अपने द्वारा आहूत कॉल बता रहे हैं जो कि सत्य नहीं है।
केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने इस उत्तराखण्ड बंद को सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ बताया। उत्तराखण्ड बंद कोटद्वार के संयोजक जग दीपक रावत ने उत्तराखण्ड बंद के लिए आम जनता, व्यापारिक संगठन युवा, छात्र, महिला, पूर्व सैनिक, पूर्व कर्मचारी संगठन सभी का आभार किया। कोटद्वार में उत्तराखण्ड बंद के संचालन में गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, रमेश कोठारी, मदन सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह रावत, जग मोहन रावत, अमित चौधरी विनोद अग्रवाल, विनय भट्ट आदि ने सहयोग किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरिद्वार के VIP घाट पर सुपरस्टार महेश बाबू ने मां की अस्थियां की विसर्जित