Uttarnari header

uttarnari

10 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। अब ख़बर ऊधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता से है। जहां तेंदुए ने एक 10 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना डाला है। 

जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम वासुदेव जोशी की 10 वर्षीय पुत्री आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई। स्वजन ने काफी देर तक बालिका को खोजते रहे। जब बालिका नहीं मिली तो ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन की। जिसके बाद गन्ने के खेत की तरफ से तेंदुए के गुर्राहट की आवाजें सुनाई दी। जिस पर ग्रामीणों ने गन्ने के खेत की घेराबंदी कर खेत में घुस गए। जहां गन्ने के खेत में  ग्रामीणों ने बालिका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। प्रधान रमेश यादव ने बालिका का गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसकी सूचना पर टीम और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्यवाही की है। तेंदुए के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - विधानसभा परिसर में अनुभागों का जायजा लेने पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, दिए दिशा-निर्देश

Comments