उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की योगनगरी ऋषिकेश से दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां दिल्ली का एक युवक गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया है।
जानकारी अनुसार युवक दिल्ली से दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया था और रविवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों दोस्त सैर सपाटे के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र आए। इस दौरान वे घूमते हुए मस्तराम घाट पहुंचे और नहाने के लिए गंगा में उतर गए। इसी बीच अचानक विशाल (20 वर्ष) पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी बदरपुर, दिल्ली का पैर फिसला और डूबने लगा। उसके दोस्त उत्कर्ष ने बचाने प्रयास किया मगर तेज बहाव के कारण वह सफल नहीं हो पाया।
वहीं, इसकी सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गहरे पानी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपेरशन चलाया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंध में एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में लापता विशाल मिक्स मार्शल का खिलाड़ी है। सोमवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मानसून की विदाई से पहले भारी वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी