Uttarnari header

uttarnari

BSNL एक्सचेंज में लगी भीषण आग, सर्वर रूम जलकर हुआ राख

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दूरभाष केंद्र में सोमवार देर रात आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल के दो वाहनों ने कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से आग बुझाई। लेकिन, भीषण आग से पूरा सर्वर रूम राख में बदल गया। बताया जा रहा है कि इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों(अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, बीती देर रात्रि में बीएसएनल एक्सचेंज में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम भी तत्काल मौके पर पहुँची और बीएसएनल एक्सचेंज में लगी भीषड़ आग को दो मोटर फायर इंजन द्वारा चार होजरील फैलाकर बुझाना प्रारम्भ किया गया। 

आग बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रथम तल व दितीय तल पर लगी थी, जिसमें सर्वर रुम व अन्य मशीनें थी। आग भीषण होने के कारण अत्यधिक धुआ होने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों द्वारा 06 बार मोटर फायर इंजन में पाताल देवी जल संस्थान से पानी भरकर लाया गया। अंततः अल्मोड़ा पुलिस फायर यूनिट जवानों की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। इस अग्निकाण्ड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 58 हजार की धनराशि


Comments