Uttarnari header

uttarnari

36वें नेशनल गेस्म के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की CM धामी से मुलाकात

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेस्म के एथलेटिक्स में मेडल प्राप्त विजेताओं व उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेस्म में राज्य के सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये खिलाड़ियों के व्यापक हित में नई खेल नीति के साथ ही अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं। इस दौरान उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, उत्तराखण्ड एथलेटिक्स के सचिव, के.जे.एस.कलसी, कोषाध्यक्ष एम सी शाह, सूरज सिंह पंवार सिल्वर मेडलिस्ट, कुमारी मानसी नेगी सिल्वर मैडलिस्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKSSSC के नए अध्यक्ष बने पूर्व IPS गणेश मार्तोलिया


Comments