उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। राजधानी देहरादून से डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। 6 बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी और दो नौकरानियों को असहलों और चाकू के बल पर बंधक बनाकर घर लूटा। जिसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि एक घंटे तक लुटेरे घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन घटना की भनक तक किसी को नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि मामला शनिवार 15 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली का है। डोईवाला चौक पर शीशपाल अग्रवाल की दुकान है। घटना के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं थीं। कोई पुरुष सदस्य नहीं था। डकेतों ने तीनों को कमरे में बंद कर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से आसपास दहशत है।
बता दें, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। पूरा इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई। वहीं, बदमाशों ने कितने की लूट की है, इसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है। हालांकि, मानकर चला जा रहा है कि करीब एक करोड़ रुपए की लूट हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP ने कर्नल अजय कोठियाल को बनाया प्रवक्ता