उत्तर नारी डेस्क
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह देवभूमि उत्तराखण्ड के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने बाबा केदार और बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। आज शनिवार सुबह 7.30 बजे वह बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी देहरादून से सुबह 8:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा था।
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का विकास परियोजनाओं के शिलान्यास हेतु आभार प्रकट किया। वहीं, बदरी-केदार से लौटते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले की प्रसिद्ध बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित पहाड़ी टोपी भेंट की। उत्तराखण्ड की यह दोनों ही चीजें देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
यह भी पढ़ें - चमोली में भूस्खलन से मची चीख-पुकार, मलबे में दबने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत