Uttarnari header

uttarnari

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिखणीखाल पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा रिखणीखाल बाजार में वाहन चालकों की मीटिंग लेकर बताया गया की वाहन दुर्घटना चालक की लापरवाही या नशे में होने के अतिरिक्त वाहन की फिटनेस में कोई कमी हो तो वाहन दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। वाहन चालक को अपनी वाहन की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहन के सभी पार्ट लाइट, ब्रेक, इंडिगेटर, स्टेपनी, टायर, ट्यूब, स्टेयरिंग के अतिरिक्त अन्य नट बोल्ट, कमानी, पट्ठा,  नक्का, बेयरिंग एवं तेल, पानी को भलीभाती चेक करने के बाद यात्रा शुरू करनी चाहिए। साथ ही बताया कि किसी भी स्थिति में यदि वाहन में कोई कमी है तो वाहन को यात्रा के लिए नहीं ले जाना चाहिए। आपका सभी का जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है।

पुलिस टीमः-

• उपनिरीक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह

• आरक्षी रुकम सिंह

• चालक मुकेश कुमार 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली महिला कर्नाटक से गिरफ्तार


Comments