Uttarnari header

uttarnari

रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, 1 मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। वहीं, अब ख़बर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है। यहां, एनएच 74 पर पंचक्की किच्छा के पास मंगलवार को बाइक सवार मां-बेटा और दादी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचला दिया। इस दौरान दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां-बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मां बेटा बाइक पर दादी की आंख का इलाज कराकर घर लौट रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया। 

पुलिस के अनुसार, गोविंद सिंह निवासी तिलियापुर शक्तिफार्म अपनी दादी दानो बाई का आंख का ऑपरेशन कराकर मां पारो बाई संग बाइक पर घर वापिस जा रहा था कि तभी एनएच 74 पंचक्की किच्छा के पास बगल से गुजर रही रोडवेज बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने दादी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे बाद ड्राइवर बस सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है। 

यह भी पढ़ें - रुड़की : हनीट्रैप का शिकार हुआ BEG में तैनात अकाउंटेंट, लीक की गोपनीय जानकारी


Comments