Uttarnari header

uttarnari

स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले स्कूल वैन चालक गिरफ्तार, वैन सीज

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नशे में वाहन चलाने/ओवर स्पीड/ओवर लोड व खतरनाक तरीके से  वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा चैकिंग के दौरान करबला तिराहे पर अल्मोड़ा नगर के स्कूल की वैन को रोककर चैक करने पर चालक बिक्रम सिंह अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर, वैन को सीज किया गया। वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजा गया।

वाहन मे अल्मोड़ा नगर के एक स्कूल के कक्षा 1 से कक्षा 12th में पढ़ने वाले कुल 10 बच्चे बैठे हुए थे, जिन्हे अन्य वाहन की व्यवस्था कर उनके घर तक छुड़वाया गया। संबंधित स्कूल प्रबंधक को वैन के चालकों की नियमानुसार चैकिंग के संबंध में पत्राचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला


Comments