उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। सड़क हादसों का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है। वहीं, अब ख़बर हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर गेंड़ीखाता के पास से है। जहां एक कार कंटेनर के पीछे से टकरा गई है। इस कार दुर्घटना में महिला सहित 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की पुलिस को भी क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। सभी शवों को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 3 वैगनआर कार सवार बिजनौर की ओर जा रहे थे। तभी गेंड़ीखाता के पास उनकी कार आगे चल रही कंटेनर से जा टकराई। कार की गति इतनी तेज थी कि चालक को ब्रेक लगाने तक का भी समय नहीं मिल पाया और कार पीछे से कंटेनर के अंदर जा घुसी। अंधेरा होने की वजह से काफी देर बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाया। वहीं, दुर्घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना श्यामपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी को काटकर कंटेनर से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
यह भी पढ़ें - घटोत्कच मंदिर पहुंचे CM धामी, ये की बड़ी घोषणाएं