Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वन विभाग की टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं, अब पौड़ी जिले के श्रीनगर से एक घटना सामने आई है। जहां बीती शाम गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर दिया है। जिसमें दोनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए। शुरू है कि हमले में दोनों की जान बच गई। 

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय अरविंद सिंह रावत निवासी न्यू डांग और 34 वर्षीय अजय रावत निवासी उफल्डा रविवार देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर जसकोट गांव से कीर्तिनगर जा रहे थे। तभी अचानक सांपला बैंड के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया, जिसके कारण दोनों बाइक के साथ सड़क पर गिर गए। इस दौरान दोनों की पीठ पर गुलदार के पंजे लग गए। वहीं, दोनों ने मौके से भाग कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। जिसके बाद दोनों अस्पताल पहुंचे और मरहम पट्टी कराई। 

बताया जा रहा है कि दोनों लोग केबल ऑपरेटर हैं। इस घटना के बाद से लोग काफी खौफजदा हैं। वैसे तो ये श्रीनगर और आस पास की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चूका है। वहीं, क्षेत्रवासियों ने वन्यजीवों के बढ़ते हमलों से छुटकारा की मांग वन विभाग से की।

यह भी पढ़ें - देवभूमि केदार घाटी में लगातार आ रहा हिमस्खलन, पढ़ें पूरी ख़बर


Comments