Uttarnari header

uttarnari

अवैध संबंध का शक फिर हुआ जानलेवा, प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंट की प्रेमिका की हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

घटना थाना सिड़कुल के रावली महदूद की है, जहां मकान-मालिक की सूचना पर जब सिड़कुल पुलिस पहुंची तो किरायेदार के कमरे में एक युवती का शव मृत अवस्था में मिला। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका और कमरे का किरायेदार अमित विगत कुछ समय से प्रेम संबंध में थे, जिसके चलते मृतका का अक्सर कमरे में आना जाना था।  

मृतका की मां ने आरोपी युवक पर अन्य लडकी के सम्पर्क में आने के चलते शादी से कतराने व हत्या करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जानकारी होते ही तुरंत एक्शन में आयी सिड़कुल पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करते हुए आरोपी युवक अमित निवासी बना मसूरी थाना इन्चोली, मेरठ उ0प्र0 को हिरासत में लिया। 

 "फंदा था लेकिन हिम्मत नही, नहर पहुंचा तो पानी नही"

हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका प्रेमिका से किसी अन्य से अवैध ताल्लुक़ात के चलते झगड़ा हुआ था जिसमें तैश में आकर उसने चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। अभियुक्त ने फिर आत्महत्या के मकसद से पंखे पर फंदा बांधा लेकिन हिम्मत जवाब दे गयी। डूबकर मरने के मकसद से नहर पहुंचा तो वह भी सूखी मिली। अब कुछ और सोच पाता उससे पहले सिड़कुल पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया।

यह भी पढ़ें - विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल होकर उत्तराखण्ड के तीन साइंटिस्टों ने प्रदेशवासियों को किया गौरवान्वित


Comments