उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 01/10/2022 को वादी सूरज राजभर नि0 शिमला पिस्तौर रुद्रपुर द्वारा अवगत कराया कि उसके पिता द्वारा उसकी माता रानी उम्र करीब 40 वर्ष को घर के पास स्थित गोबर के दलदल मे ले जाकर डूबा कर उसकी हत्या कर दी व भाग गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश व अन्य विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। वहीं, एसएसपी द्वारा घटना के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम हेतु की 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई।
गिरफ्तारी अभियुक्त
आजाद राजभर पुत्र रामविलाश राजभर निवासी करनई बलिया उ0प्र0 हाल निवासी डीएवी स्कूल शिमला पिस्तौर थाना रुद्रपुर
ये है घटना
मूलरूप से करनई बलिया उत्तर प्रदेश निवासी आजाद राजभर शिमला पिस्तोर गंगापुर फार्म में काम करता है। उसके साथ उसकी पत्नी रानी और बच्चे भी रहते हैं। बताया जा रहा है कि आजाद नशे का आदी है। वह रोज नशे में पत्नी की पिटाई करता था। शुक्रवार रात एक बजे भी इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आजाद अपनी पत्नी रानी को खींचकर घर के पास ही गोबर के दलदल के पास ले गया, जहां उसने रानी को गोबर के दलदल में डुबो दिया। जब तक उसकी जान नही गई तब तक उसने छोड़ा नहीं। यह देख जब बच्चे बीच बचाव करने लगे तो आरोपित ने उनकी पिटाई भी कर दी और फरार हो गया। बच्चो को रोता देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल किया बरामद