Uttarnari header

uttarnari

चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि हुई तय, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गई है। जो कि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की गयी है। इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में सुबह आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर 3:35 मिनट पर शुभ मुहूर्त में बंद होंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्तूबर को अन्न कूट पर्व पर शीतकाल के लिए 12ः01 मिनट पर बंद होंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्तूबर को भाई दूज के पावन पर्व पर 12 बजकर 09 मिनट पर सर्व सिद्धि योग, और अभिजीत मुहूर्त में बंद होंगे।

आपको बता दें अब तक बदरीनाथ में 14.35 लाख, केदारनाथ में 13.23 लाख, गंगोत्री 5.80लाख, यमुनोत्री में 4.56लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने उत्तरकाशी में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का किया हवाई सर्वेक्षण, दिए निर्देश

Comments