Uttarnari header

uttarnari

अंतिम अरदास के साथ बैंड की मधुर धुन व पंच प्यारों की अगुवाई में बंद हुए हेमकुण्ड साहिब के कपाट

उत्तर नारी डेस्क

आज दिनांक 10-10-2022 को समय 12:50 बजे श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट पूर्ण श्रद्धा एवं सुरक्षा के बीच अंतिम अरदास एवं बैंड की मधुर ध्वनि के साथ शीतकाल हेतु बंद किये गए। अत्यधिक बारिश एवं बर्फबारी के बीच पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा पवित्र निशान साहिब एवं कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद सभी य़ात्रियों को सकुशल गोविन्दघाट लाया गया। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने।

इस वर्ष लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुण्ड साहिब जी के सकुशल दर्शन किये, जिनकी सुरक्षा हेतु चमोली पुलिस एवं SDRF द्वारा चाहे बर्फबारी हो कड़कती ठंड हो, बरसात हो या फिर किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाया। सभी श्रद्धालुओं द्वारा जनपद पुलिस की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया। जनपद चमोली पुलिस आप सभी की कुशल सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है एवं अगले वर्ष श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की साजिश


Comments