उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
मैसर्स पीटलिट इंटरप्राइजेज जयपुर के पदाधिकारियों की शिकायत पर दर्ज मुकदमें के खुलासे में जुटी भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर SHO अमरजीत सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए अभियुक्त विकास कुमार निवासी मण्डावली बिजनौर व खुशाल सिंह निवासी महरूरी कांडा बागेश्वर को चोरी की गई 4-5 टन एल्युमुनियम केबिल, ट्रक तथा क्रेन (हाईड्रा) के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक, हजारों रूपये सहित मोबाइल चोरी