Uttarnari header

uttarnari

UKDD के रोहित डंडरियाल ने करी इंसानियत का परिचय देने वाले फोटोग्राफरों को सम्मानित करने की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल में बीती 4 अक्टूबर को एक बड़ा दर्दनाक बस हादसा हुआ था। जिससे पूरा उत्तराखण्ड गमगीन है। बारातियों से भरी बस के इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी लोग दुखी हैं। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे। करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से बस के 33 लोग अकाल ही काल के गाल में समा गए। वहीं, इस हादसे में खुद घायल हुए फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर ने होश में आने के बाद अपने दो लाख के कैमरों को खोजने की बजाय और अपनी जान की परवाह किये बगैर कई घायलों की भी जान बचाई। जो अपने आप पर एक सराहनीय कार्य है। ऐसे में उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जयपाल नेगी और पंकज नारंग को सम्मानित करने की मांग की है। जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है। 

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि - जैसा कि सर्वविदित कि उतराखण्ड के बीरोंखाल ब्लॉक सिमडी गांव के निकट हुई बस दुर्घटना ने पूरे राष्ट्र को शोकाकुल कर दिया है। दुर्घटना के समय कई स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बचाव कार्य भी किया गया जिनमें से बस में ही सवार दो यात्री जयपाल नेगी और पंकज नारंग भी थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाना मुनासिब समझा।

महोदय, दोनों व्यक्तियों का फोटोग्राफी का व्यवसाय है और दुर्घटना होने के बाद जब दोनों व्यक्तियों को होश आया तो उन्होंने अपना कीमती सामान जिसमें लगभग 2 लाख रुपये के उनके कैमरे भी थे, उन्हें खोजने की जगह घायल हुए लोगों की मदद करनी शुरू कर दी। दोनों ने पास के गाँव से कुछ युवकों को बुलाया और स्वयं भी घायल होने के बावजूद घायल यात्रियों में बैण्ड बजाने वाले एक युवक, एक छोटा बच्चा व दो अन्य यात्रियों समेत कई लोगों को होश में लाए और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पंहुचाया।

दुर्घटना में उनके दो लाख के कैमरे गुम हो गए जो कि निजी रूप से उनके लिए बहुत बड़ी आर्थिक हानि है, इसके बावजूद भी दोनों ने मानवता को आगे रखते हुए पीड़ितों की सहायता की। अतः महोदय से निवेदन है कि इन दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को दरकिनार करते हुए मानवता की रक्षा के लिए घायल अवस्था में ही जो सराहनीय कार्य किया गया है उसके लिए इन्हें उचित सम्मान प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : MTV के रियलिटी शो में नजर आएंगे ऋतिक राज


Comments