Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी आकृति का IIT मद्रास में चयन, बढ़ाया मान

उत्तर नारी डेस्क 

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही अपनी काबिलियत, मेहनत और लगन से न सिर्फ ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है बल्कि अपने सपनों को साकार कर माता-पिता के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले की बेटी आकृति का नाम भी शामिल हो गया है। साथ ही आकृति ने लड़कियों के लिए प्रेरणा बनने का काम भी किया है।

बता दें, अल्मोड़ा की आकृति ने अपनी मेहनत और लगन से आईआईटी मद्रास में अपनी जगह बनाई है। आकृति ने शारदा पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। आकृति के पिता विनोद कुमार एक अध्यापक हैं जबकि उनकी मां अनिता देवी एक कुशल ग्रहणी हैं। वहीं, आकृति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है। आकृति के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने बुजुर्गों को दिया दिवाली का तोहफा, पढ़ें पूरी ख़बर


Comments