उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : महर्षि वाल्मीकि की धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक तिलकराज बेहड़ व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा पुरानी गल्ला मंडी से शुरू होकर एमपी चौक, मुख्य बाजार, डीडी चौक, बरेली रोड से आवास विकास होती हुई राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल पहुंची। शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजों ने वातावरण को भक्तिमय बनाया।
बाहर से आए कलाकारों ने भगवान वाल्मीकि, राधा कृष्ण, हनुमान, लवकुश व काली माता की झांकी पेश की। यहां भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज नगर अध्यक्ष नितिन चरन, राकेश वाल्मीकि, कल्लू चरण, कैलाश वाल्मीकि, विनोद कुमार, श्यामबाबू, नत्थू लाल, आकाश भगत, अरुण कुमार, सचिन चरन, विवेक, सूरज कुमार, सौरभ, मुकेश, योगेश, अंकित, राजेश वाल्मीकि, माइकल, राजू, राजकुमार थे।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : घुड़दौड़ी कॉलेज की आंचल देवरानी का अमेज़न में चयन