उत्तर नारी डेस्क
दीवाली की रात में पटाखा फोड़ने को लेकर मेट्रोपोलिस रुद्रपुर में हुए हत्याकांड का उधमसिंह नगर पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास हमले में प्रयोग में लाई गई कार और प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली गई हो। वहीं, एसएसपी ने इस मामले में त्वरित खुलासे हेतु पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की है।
बता दें, 25 अक्टूबर को चौकी सिडकुल पर सूचना प्राप्त हुई कि मेट्रोपोलिस गेट नं0 1 के पास एक व्यक्ति को कुछ लोगो द्वारा गोली मार दी गई है। सूचना पर चौकी सिडकुल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई तो पाया कि रात्रि समय करीब पौने एक बजे करीब 10-12 लोगो द्वारा एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडो से मारपीट की गई तथा उसको गोली मारी गई हैं। घटना में घायल व्यक्ति के बारे में मालूमात किया तो पता चला कि घायल का नाम दलजीत पुत्र गुरचरन सिंह निवासी ग्राम दुरजनपुर थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश हैं। उसके पेट में गोली लगी हैं। घायल दलजीत की स्थिति बडी गंभीर थी जिसे उसके परिजन इलाज हेतु गौतम हास्पिटल, अमृत, मेडिसिटी हॉस्पिटल हायर सेन्टर राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रुद्रपुर शहर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सोसायटी में इस प्रकार की गई दुस्साहसिक घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अनावरण हेतु 07 टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मामले से संबंधित 05 आरोपियों गुरवीर सिंह, प्रभजोत सिंह, कवंल सिंह, अमनदीप, व जतिन को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया गया।
बरामद सामग्री
1. हत्या में प्रयुक्त एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर
2. घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस बरामद
3. घटना में प्रयुक्त काले रंग की सफारी कार
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : संदिग्ध परिस्थितियों में बेजुबान हाथी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा