Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में नेटवर्क की 100 प्रतिशत कवरेज उपलब्ध कराई जाए : CS संधु

उत्तर नारी डेस्क

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों एवं संस्थानों के अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र प्रदेश में नेटवर्क की 100 प्रतिशत कवरेज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत स्तर पर यथोचित देखभाल के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को वीसेट सर्विसेज के लगातार मॉनिटरिंग कर जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरओडब्ल्यू के लम्बित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि दूरसंचार विभाग की 4G सैचुरेशन योजना के तहत प्रदेश में 100 प्रतिशत 4G नेटवर्क कवरेज के लिए सभी सम्बन्धित विभाग और संस्थान आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही नेटवर्क कवरेज के लिए फील्ड लेवल पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर नेटवर्क उपलब्धता की जांच की जाए। उन्होंने सभी जनपदों में जिला प्रशासन को टावर लगाए जाने हेतु शीघ्र से शीघ्र जगह चिन्हित कर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए एवं अधिकारियों को भारत सरकार के राईट ऑफ वे (ROW) को अपनाए जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि आवंटित साईट्स पर पावर सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 

मुख्य सचिव ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन द्वारा सील किए गए मोबाइल टावर प्रकरणों के तेजी से निस्तारण के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को प्रदेश में क्षतिग्रस्त लाइनों को शीघ्र से शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा सहित सम्बन्धित विभागों एवं संस्थानों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का किया शुभारम्भ


Comments