उत्तर नारी डेस्क
चोरगलिया के मंदिर से चोरी करने वाले 02 शातिर चोर अभियुक्त विपरौ गोलदार पुत्र गिरीश गोलदार व अभियुक्त गिरीश आर्या पुत्र कृष्ण राम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सम्पूर्ण माल भी किया बरामद।
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 23.11. 2022 को वादी गणेश दत्त पुजारी शिव मंदिर घूसापुर थाना चोरगलिया ने थाना चोरगलिया उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 22/23.11.22 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में घुसकर ताला तोड़कर दो बड़ी व 25-30 छोटी बड़ी पीतल की घंटियां तथा 01 पीतल का कलश तथा 01 पीतल का आरती का दिया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई प्रार्थना पत्र वादी के आधार पर थाना चोरगलिया में पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 83/22 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि जगबीर सिंह के सुपुर्द की गई।
यह भी पढ़ें - एक व्यक्ति के कब्जे से बरामद 26 लाख से अधिक की अवैध धनराशि जब्त