उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज रविवार को देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बदरीनाथ जा रही दिल्ली के यात्रियों की कार 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा आज रविवार सुबह करीब 7 बजे घटित हुआ। देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास वैगनार कार डीएल 2 सीबीबी 7323 सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से तीनों यात्री 37 वर्षीय प्रियंका व 38 वर्षीय रविकुमार, 35 वर्षीय प्राजंल को सुरक्षित निकाला। सभी के 21 सी रामपुरा दिल्ली के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग