Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : CM धामी ने 'नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा - एनीमिया नेशनल राइड' कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल में देहरादून ऑब्सेटेट्रिक्स एवं गाईन सोसाइटी द्वारा आयोजित 'नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा - एनीमिया नेशनल राइड' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय स्तर पर नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सामाजिक क्षेत्र का महाभियान बताया। उन्होंने कहा ऐसे तमाम लोग जो निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य करते हैं वह मानवता की सेवा करने वाले होते हैं। उन्होंने चम्पावत स्थित मायावती अद्वैत आश्रम में अपने प्रवास के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वहां वे मायावती अस्पताल में सूरत के एक चिकित्सक से मिले। वह साल में अपनी दो माह की सेवा, निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क मायावती आश्रम के अस्पताल में देने आते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संपूर्ण दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य के क्षेत्र की आयुष्मान भारत योजना भारत में चलाई जा रही है, जिसमे सालाना ₹5 लाख के इलाज की गारंटी मिलती है। उन्होंने कहा कि एनीमिया के प्रति भी लोगों को जागरूक करना वास्तव में मातृशक्ति की बड़ी सेवा है। उत्तराखण्ड में मातृशक्ति के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश पई, देहरादून की अध्यक्ष डॉ.आरती लूथरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने दिखाई कमाल की सख्ताई, युवकों ने रात हवालात में बिताई

Comments