Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : स्पाइसजेट से सफर करने वालों के लिए जरूरी ख़बर, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


स्पाइसजेट से हवाई सफर करने वालो के लिए जरुरी ख़बर है। आपको बता दें बीते अक्टूबर से देहरादून एयरपोर्ट के लिए सभी उड़ाने अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया है। लेकिन देहरादून एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से स्पाइस जेट की कोई भी फ्लाइट नहीं आ रही है। जिसके बाद अब यात्रियों को अन्य कंपनियों की हवाई सेवाएं लेनी पड़ेंगी। वहीं दूसरी कंपनियों ने भी अपनी फ्लाइटों में कमी की है। जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटो की संख्या में कमी आई है।

बताते चलें स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है। इसकी कई फ्लाइट देहरादून से चलती थीं, लेकिन अब इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जल्द विंटर शेड्यूल भी जारी होने वाला है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की उड़ानें अनिश्चितकालीन बंद हुई हैं, लेकिन क्यों हुई हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देखें IPS और PPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट

Comments