Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, पैथोलॉजी लैब में लगा जांच कराने वालों का जमघट

उत्तर नारी डेस्क


इन दिनों कोटद्वार में डेंगू के मच्छरों का खतरा बना हुआ है। जरा सी लापरवाही के चलते डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। वहीं, उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में भी नगर निगम की लापरवाही के चलते डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। कोटद्वार के बेस अस्पताल में पहुंचने वाले बुखार के अधिकतर मरीजों में डेंगू के लक्षण नजर आ रहे हैं। पैथोलॉजी लैब में भी डेंगू की जांच करवाने वालों की भीड़ लगी हुई है। इस संबंध में पैथोलॉजिस्ट डॉ. सुप्रिया घिल्डियाल का कहना है कि बेस अस्पताल में अधिकतर बुखार के मरीज आ रहे हैं जिसमें से प्रतिदिन करीब पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। अस्पताल की ओर से लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और दवाइयां दी जा रही हैं। 

बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक माह में करीब 225 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मेडिकल वार्ड में कई डेंगू के मरीजों को भर्ती किया गया। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू का उपचार करने वालों की तादात सबसे अधिक है। नगर निगम की ओर से लाखों की लागत से कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग मशीनों को खरीदा गया है लेकिन इसका इस्तेमाल केवल शहर के कुछ क्षेत्र तक ही सिमटा हुआ है। शहर से सटे अन्य वार्डों में फॉगिंग नहीं होने से लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें - कुष्ठ आश्रम में 60 वर्षीय बुजुर्ग को साथी ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट


Comments