Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, सिपाही की आंख फोड़ने वाला बदमाश गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार में पथरी के पुल के निकट आज प्रातः लगभग 8:30 बजे पुलिस व संदिग्ध बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दौरान हरिद्वार के चेतक पुलिस कर्मियों पर दो संदिग्धों द्वारा फायरिंग की गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा तलाश करने के दौरान बदमाशों द्वारा फायर झोंकने से पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जब बदमाश के बारे में पता किया गया तो पता चला कि बदमाश तो 50000 का इनामी है। जिसने कुछ माह पूर्व गुलेल से सिपाही की आंख पर वार किया था। 

बता दें, मुठभेड़ में घायल बदमाश द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25-05-2022 की रात्रि गश्त में नियुक्त चेतक कर्मियों द्वारा पूछताछ के दौरान कॉन्स्टेबल प्रीतपाल की आंख पर गुलेल से वार कर मौके से फरार हो गए थे। उक्त प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑपरेशन के बाद भी आंख ठीक न होने पर बाद में सिपाही को अपनी एक आंख गंवानी पड़ी थी।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश देवराज पुत्र मुरिया निवासी मौहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह, उज्जैन म0प्र0

यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव ने ली आबंटित बजट व्यय के सम्बन्ध में बैठक


Comments