उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में आज एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां धारचूला तहसील मुख्यालय से 24 किमी की दूरी पर स्थित गर्गुवा गांव में नेपाल निवासी रिश्ते के नाना ने अपने दो वर्षीय नाती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, ये घटना सोमवार दोपहर के आसपास की है। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मासूम वंश कुंवर (2 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह कुंवर की मां उसे नहला कर धूप में उसकी तेल मालिश कर रही थी। तभी वंश का रिश्ते में नाना लगने वाला गगन सिंह (30 वर्ष) निवासी कोट छापरी, जिला दार्चुला नेपाल धारदार हथियार के साथ उसके पास पहुंचा और धारदार हथियार बड़ियाठ (बड़ी दराती) से उसके गले में वार कर उसे काट डाला। बेटे पर अचानक हुए हमले को देख मां कविता कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपी ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। ऐसे में मां ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, कविता की बचाने की पुकार सुनकर मासूम वंश के दादा कुशल सिंह कुंवर (60 वर्ष) बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी ने उन पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव के दौरान कुशल सिंह के दोनों हाथ लहूलुहान हो गए। बाएंं हथेली की दो अंगुलियां कट गईं। इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोट आ गई।
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली धारचूला को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। वहीं, एसपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसके लिए पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : CDS परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, राजेंद्र महर ने हासिल किया 9वां स्थान