Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-बैजरो मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, एक छात्र की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं अब दुखद ख़बर पौड़ी गढ़वाल के ग्राम मेलगांव से सामने आ रही है। जहां एक तेज गति से आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे छात्र ने हेलमेट भी नहीं पहना था जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। भले ही पुलिस, यातायात विभाग वाहन चालकों को समझाइश देकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि हेलमेट पहने लेकिन अब भी कई लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे यह सड़क हादसे मौत की वजह बन जा रहे है। 

जानकारी अनुसार दोनों छात्र बुधवार सुबह 9:00 बजे परीक्षा देने के लिए बाइक से हिमालयन यूनिवर्सिटी पोखड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में मेलगांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने शिवा नेगी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया परन्तु सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गयी। तो वहीं, दूसरे घायल छात्र सौरभ का पोखड़ा अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : जर्जर झूला पुल से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत, 12 वर्षों से नहीं हुई मरम्‍मत

Comments