Uttarnari header

uttarnari

ईडा न्याय पंचायत में खेल महाकुंभ का शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क 

द्वाराहाट, विकासखंड के विभिन्न न्याय पंचायतों में पंचायत स्तरीय अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग के खेल महाकुंभ जारी हैं। इसी क्रम में आज ईडा न्याय पंचायत के दो दिवसीय खेलों का  शुभारंभ ग्राम प्रधान ईडा मनोज रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभा रावत और जलाली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दान सिंह नेगी ने सयुक्त रूप से खेल मशाल जलाकर और दीप प्रज्वलित कर किया। आज पहले दिन अंडर 14 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में करन कुमार प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय और कृष्णा कांडपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि 600 मीटर दौड़ में भी करन कुमार प्रथम, तुषार बिष्ट द्वितीय और हर्ष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 की 400 मीटर दौड़ में क्रमशः जगदीश, प्रियांशु और नरेंद्र ने बाजी मारी। संकुल खेल समन्वयक भास्कर काला ने बताया कि विजयी प्रतिभागी आगामी 14 और 15नवंबर को ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में ईडा न्याय पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर भास्कर काला, चंद्र मोहन, धर्मा बिष्ट, कामाक्षी कांडपाल, प्रमोद पाण्डेय, गीता बिष्ट, जयपाल अधिकारी, कैलाश पवार, गीता बिष्ट, ललित मोहन सिंह, अंजना उपाध्याय, गौरव बिष्ट, आशुतोष सती, ललित भोटिया, लक्ष्मी दत्त, सुरेंद्र सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी को किया सम्मानित


Comments