उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम के नया गांव में दो सगे भाइयो के आपसी लड़ाई में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कल देर रात दो सगे भाइयो ने अपने ही घर मे शराब पीकर आपस मे ही झगड़ा किया। जहां झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया की छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर घरेलू सिलिंडर से ही हमला कर दिया। जिससे बड़े भाई की सिर पर सिलिंडर से गंभीर चोट लगने से मोके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने सिलिंडर को कब्जे में ले लिया है मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर ठगी का शिकार हुए 3 व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल ने लौटाई धनराशि