Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ABVP ने PG कॉलेज की प्राचार्य का किया घेराव

उत्तर नारी डेस्क

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार द्वारा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता पुनः सुचारू कराने के संदर्भ रूप से कराने के संदर्भ मे प्राचार्य कक्ष में डॉ जानकी पंवार जी का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी मे क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को रोक दिया गया था। लेकिन उसके बाद से परिस्थिति सामान्य होने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं के हितों का हनन किया जा रहा है जिसका आक्रोश सभी छात्र छात्राओं में दिखने लगा है। यदि इसके पश्चात भी इस पर कोई सुनवाई नहीं होती तो समस्त छात्र-छात्राओं का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर अनुराग कंडवाल,शिवांशु शाह, मयंक विश्नोई, पलक,शेफाली,प्रतिभा,शिवानी,अनुराग थाप, क्षितिज, आयुष, अतिन, सुधांशु आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - देहरादून-ऋषिकेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, उद्योगपतियों में मचा हड़कंप


Comments